श्रावस्ती, नवम्बर 28 -- श्रावस्ती। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम, डायल 112 कार्यालय, रेडियो शाखा, यातायात कार्यालय समेत अन्य शाखाओं का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के तहत संबंधित शाखा की कार्यप्रणाली, अभिलेखों, संसाधनों के रख-रखाव, साफ सफाई का अवलोकन किया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से उनके कार्य के बारे में जानकारी ली। शाखाओं के अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्य में पारदर्शिता, समयबद्धता व बेहतर सेवा-प्रदर्शन के लिए निर्देशित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...