मऊ, अगस्त 19 -- मऊ, संवाददाता। अपर पुलिस अधीक्षक अनुप कुमार ने मंगलवार को पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में परेड की सलामी लेते हुए परेड का निरीक्षण किया। एएसपी ने पुलिस कर्मियों को हर परिस्थिति से निपटने को लेकर तैयार रहने के लिए दिशा निर्देश जारी किया। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने शारीरिक और मानसिक फिटनेस को लेकर पुलिस कर्मियों की दौड़ भी लगवाया। निरीक्षण के दौरान एएसपी ने ने यूपी 112 और थानों से आए वाहनों की गहनता से जांच-पड़ताल किया। साथ ही साथ पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों से वाहनों में उपलब्ध दंगा नियंत्रण और सुरक्षा उपकरणों के सम्बंध में जानकारी लिया। साथ ही साथ पुलिस लाईन में चल रही आरटीसी का भी निरीक्षण किया। तत्पश्चात क्वार्टर गार्द, स्टोर, परिवहन शाखा, मेस, पुलिस बैरक और पुलिस लाइन परिसर का गहनता के साथ निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई...