अंबेडकर नगर, मई 12 -- अम्बेडकरनगर। एएसपी पश्चिमी विशाल पांडेय ने अकबरपुर कोतवाली पहुंचकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया। वहां उन्होंने निर्माणाधीन मेस का जायजा लिया। निर्माण की गुणवत्ता को परखने के साथ काम तेजी से कराने का निर्देश दिया। बाद में उन्होंने थाना परिसर का भी निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने के साथ ही अन्य प्रबंधों को चाक चौबंद रखने का निर्देश दिया। इस दौरान सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...