देवरिया, दिसम्बर 30 -- खुखुन्दू, हिन्दुस्तान संवाद। एडिशनल एसपी दक्षिणी सुनील कुमार ने सोमवार को खुखुन्दू थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के अभिलेखों के रखरखाव, साफ-सफाई की स्थिति तथा लंबित मामलों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के समय एडिशनल एसपी ने थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्र को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान मालखाना, शस्त्रागार, मेस सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने अभिलेखों को अद्यतन रखने, लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण और थाने की व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए। इस दौरान थानाध्यक्ष समेत पुलिसकर्मी मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...