पीलीभीत, दिसम्बर 30 -- घुंघचाई। सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने थाना घुंघचाई का निरीक्षण किया। इस दौरान एएसपी ने महिला सुरक्षा केंद्र के सभी रजिस्टर चेक किए। इस दौरान मौजूद महिला पुलिसकर्मियों से महिलाओं की समस्याएं सुनकर उनका समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। दुराचार के आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई करने को कहा। इसके अलावा साइबर हेल्प डेस्क के रिकॉर्ड भी एसपी ने चेक किए। गौकशी और धर्मांतरण के प्रकरणों में तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।। कहा अवैध शराब की कसीदगी और विक्रय पर प्रभावी कार्रवाई करें।निरीक्षण के दौरान उन्होंने लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...