हरदोई, दिसम्बर 24 -- बावन। एडिशनल एसपी पश्चिमी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने कोहरे के सर्द मौसम में अपराध नियंत्रण व ग्रामीण सुरक्षा सुदृढ़ करने की कवायद में मंगलवार देर रात कोतवाली लोनार के बावन गांव में ग्राम सुरक्षा समिति के साथ रात्रि चौपाल पर संवाद किया। ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा, मिशन शक्ति, साइबर अपराध से बचाव, सीसीटीवी, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था तथा आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपराधियों पर नजर रखने के लिए जागरूक किया। एएसपी ने कहा, सर्दी और कोहरे के मौसम में चोर-लुटेरे सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे में ग्राम सुरक्षा समितियों की भूमिका बहुत अहम है। आप लोगो की मदद से यह लोग कोई घटना नही कर पाएंगे। समिति के सदस्य रात 11 से सुबह 4 बजे तक नियमित गश्त करें। संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें। इसके लिए साइबर अपराध के प्रति ग्राम...