श्रावस्ती, नवम्बर 30 -- श्रावस्ती। एएसपी मुकेश चंद्र उत्तम ने शनिवार शाम को सभी थाना प्रभारी व थानों पर नियुक्त साइबर सेल प्रभारी व कर्मचारियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से साइबर अपराधों की समीक्षा की। इस दौरान एनसीआपी पोर्टल, जेएमआईएस पोर्टल, पीओएस वेरिफिकेशन, एमयूएलई अकाउंट वेरिफिकेशन आदि पर जानकारी प्रदान की। साथ ही साइबर थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साइबर थाना में लंबित विवेचनाओं, शिकायतों को समय से निस्तारित करने का निर्देश दिया। इस मौके पर साइबर थाना प्रभारी संतोष कुमार, निरीक्षक चन्द्रहास मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...