श्रावस्ती, नवम्बर 17 -- श्रावस्ती, संवाददाता। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विभिन्न शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अखिलेखों के रख रखाव का जायजा लिया। साथ ही लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान कार्यालय अपर पुलिस अधीक्षक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, अपराध प्रकोष्ठ, परिवार परामर्श केंद्र, आर्थिक सहायता प्रकोष्ठ, प्रार्थना पत्र प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया। इसके साथ ही शाखा डीसीआरबी, विशेष जांच प्रकोष्ठ, एलआईयू तथा सम्मन सेल की कार्यप्रणाली का जायजा लिया। अभिलेखों की स्थिति व डाटा फीडिंग की गुणवत्ता का क्रमवार परीक्षण किया। साथ ही एएसपी ने राष्ट्रीय महिला आयोग पोर्टल व सशक्त नारी पोर्टल का भी निरीक्षण किया। जिसमें लंबित प्रकरणों की स्थिति, फीडिंग की सटीकता तथा समयब...