श्रावस्ती, दिसम्बर 13 -- श्रावस्ती। आरटीसी में नियुक्त अधिकारियों, कर्मचारियों व प्रशिक्षकों की शनिवार को समीक्षा बैठक हुई। इसमें प्रशिक्षण व्यवस्था को और अधिक मजबूत व परिणामोन्मुखी बनाने के निर्देश दिए गए। बैठक में एएसपी मुकेश चंद्र उत्तम व सीओ लाइन आलोक कुमार सिंह ने पुलिस लाइन आदेश कक्ष में आरटीसी से संबंधित आईटीआई, पीटीआई व आईटीसी प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की। आरटीसी में संचालित प्रशिक्षण व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित, अनुशासित तथा परिणामोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से हुई इस बैठक में सभी आंतरिक व बाह्य प्रशिक्षकों से आउटडोर एवं इंडोर प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ली गई। साथ ही अब तक कराए गए प्रशिक्षण की समीक्षा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...