अमरोहा, जून 3 -- एएसपी अखिलेश भदौरिया ने मंगलवार को थाने का औचक निरीक्षण किया। महिला हैल्प डेस्क/आगंतुक कक्ष का निरीक्षण कर रोजाना आने वाली शिकायतों एवं उनके निस्तारण की स्थिति की जानकारी की। थाना परिसर का भ्रमण कर दिवस अधिकारी को जनसुनवाई के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए। आपरेशन त्रिनेत्र के तहत स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रुम का निरीक्षण कर रात्रि गणना को लेकर दिशा निर्देश दिए। मिशन शक्ति अभियान के तहत बीटों पर नियुक्त महिला बीट पुलिस अधिकारी को गांवों में जाकर महिलाओं से सीधा संवाद स्थापित कर महिलाओं/बालिकाओ से संबंधित समस्याओं को सुनने का सुझाव दिया। कहा कि ज्यादा से ज्यादा चौपाल/मीटिंग का आयोजन कर महिलाओं/बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाए। आम जनता के लिए स्वच्छ वातावरण स्थापित कर जन सामान्य के बैठने के साथ ही स्वच्छ ...