लखनऊ, अगस्त 3 -- लखनऊ, संवाददाता। सीबीसीआईडी के एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश की मौत के मामले में पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस एएसपी के आवास में लगे सीसी कैमरों का अवलोकन कर रही है। इसके साथ ही जल्द ही पुलिस इस मामले में एएसपी के बयान दर्ज करेगी। शनिवार रात एएसपी के साले प्रमोद ने महानगर कोतवाली में साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस उपायुक्त मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि प्रमोद की तहरीर के आधार पर तफ्तीश की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है 30 जुलाई को नितेश का शव पुलिस लाइन स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में फंदे पर लटका मिला था। घटना के समय एएसपी मुकेश प्रताप सिंह आफिस में थे। सूचना पर मुकेश भागकर घर पहुंचे थे, तब तक पत्नी की मौत हो चुकी थी। इसके बाद सूचना पर पहुंचे प...