देहरादून, नवम्बर 19 -- विश्व धरोहर सप्ताह के मौके पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण देहरादून मंडल द्वारा लाखामंडल स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आम जनमानस और पर्यटकों के लिए बुधवार को छाया चित्र प्रदर्शनी ओर मूर्ति कक्ष का शुभारंभ किया गया। अधिक्षण पुरातत्वविद डॉ.मोहन जोशी, ग्राम प्रधान लाखामंडल वीना भट्ट ने मूर्ति कक्ष का रिबन काटकर उद्घाटन किया। डॉ.मोहन जोशी ने बताया कि मूर्ति शेड में लाखामंडल क्षेत्र में प्राप्त अनमोल और ऐतिहासिक प्रतिमाएं, शिवलिंग और अन्य धरोहरों को रखा गया है। विश्व धरोहर सप्ताह के मौके पर उत्तराखंड के स्मारकों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी देखने के लिए लाखामंडल और आसपास के गांवों से लोग उमड़े, पर्यटकों ने भी प्रदर्शनी का लुत्फ उठाया और लाखा मंडल के बारे में अनेक नई जानकारी हासिल की। कार्यक्रम में लाखामंडल शिव मंदिर को लेकर एक बु...