गुड़गांव, अक्टूबर 17 -- गुरुग्राम। हरियाणा पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) ने रेवाड़ी जिले के जैनाबाद गांव में अपने पैतृक घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन है। 40 वर्षीय कृष्ण यादव गुरुग्राम पुलिस में तैनात थे। वे कुछ दिनों की छुट्टी लेकर अपने गांव आए हुए थे। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह परिजनों ने जब कृष्ण के कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुलते देखा, तो उन्होंने अंदर झांका, वहां कृष्ण फंदे से लटके मिले। सूचना मिलते ही डहीना पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर सिविल अस्पताल भेजा गया। मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने घटनास्थल की जांच की और एक सुसाइड नोट बरामद किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सुसाइड नोट में एएसआई कृष्ण यादव ने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष को अपनी मौत के लिए जि...