नई दिल्ली, मई 19 -- नई दिल्ली, का.सं.। गाजीपुर इलाके में सोमवार सुबह एएसआई ललित सिरोही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। प्राथमिक जांच में पता चला है कि ललित काफी समय से अवसाद से ग्रसित थे। मौके से मिली ललित की सरकारी पिस्टल को सत्यापन और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि ललित सिरोही वर्तमान में उत्तर पूर्वी जिले के न्यू उस्मानपुर थाने में तैनात थे। परिवार के साथ गाजीपुर की जीडी कॉलोनी में रहते थे। सोमवार सुबह उनकी पत्नी बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए घर से बाहर गई थीं। वापस आईं तो उन्होंने पति को खून से लथपथ पाया। सूचना के बाद पुलिस ने घायल हालत में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने ललित सिरोही को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि ललित पिछले दो-तीन वर्ष से अवसाद से ग...