मधुबनी, अक्टूबर 30 -- राजनगर,एक प्रतिनिधि। राजनगर थाना क्षेत्र के सिंगयौन पंचायत के कुनवार गांव निवासी अनिरूद्ध कुमार (उम्र करीब 46 वर्ष) की सीवान में हत्या कर देने की खबर मिलते हीं गांव में मातम फैल गया। पिता अनंत पासवान समेत परिवारजनों व सगे-संबंधियों का रो-रोकर बूरा हाल है। जानकारी अनुसार करीब सेवानिवृत शिक्षक अनंत पासवान का पुत्र अनिरूद्ध कुमार करीब 15 वर्ष पूर्व बिहार पुलिस में भर्ती हुआ था। प्रमोशन पाकर एएसआई बन गया था। एवं सीवान जिले के दरौंदा थाना में पदस्थापित था। बुधवार की देर रात बदमाशों ने गला रेतकर उनकी हत्या कर दी। गुरूवार की सुबह दरौंदा-महाराजगंज मुख्य सड़क के सिरसांव नवका टोला के पास अरहर के खेत में आसपास के लोगों ने अनिरूद्ध कुमार का शव को देखा। तब सभी को घटना की जानकारी हुई। ग्रामीणों के अनुसार अनिरूद्ध कुमार बहुत हीं मिल...