भदोही, जून 7 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को डीएम शैलेष कुमार ने महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा का शुभारंभ किए। दो आधुनिक जीवन रक्षक प्रणाली एएलसी युक्त एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आपातकालीन में दोनों एएलएस युक्त एंबुलेंस कैसे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देंगी इसकी जानकारी दिए। इस दौरान डीएम ने बताया कि आधुनिक जीवन रक्षक प्रणाली (एएलएस) युक्त एंबुलेंस सेवा से का मरीजों को बेहतर लाभ मिलेगा। एएलएस युक्त एंबुलेंस सेवा से मरीजों को त्वरित और प्रभावी चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी। एएलएस युक्त एंबुलेंस सेवा में उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा उपकरण और प्रशिक्षित स्टाफ होगा, जो मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान करेंगे। एएलएस युक्त एंबुलेंस सेवा आपातकालीन स्थितियों में मरीजों को तत्काल चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगी, जिससे उनकी...