अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़। एएमयू के पीएचडी शोधार्थियों की तरफ से शोध छात्र आकिब खुर्शीद ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा कि पांच बार शुल्क जमा करने के बावजूद छात्रों को मौलाना आजाद लाइब्रेरी से पुस्तकें निर्गत करने, वाई-फाई सुविधा का उपयोग करने, मेडिकल फैसिलिटी व नया आई कार्ड प्राप्त करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। कुलपति से अनुरोध किया गया कि पांचवीं बार शुल्क जमा करने वाले शोधार्थियों को विश्वविद्यालय की सभी सुविधाएं बिना अतिरिक्त भुगतान के पांचवे साल में उपलब्ध कराई जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...