अलीगढ़, मई 18 -- फोटो 00 अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) कुलपति प्रो. नईमा खातून की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर शनिवार को उनके पक्ष में आया वह कुलपति बनी रहेंगी। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने नौ अप्रैल में फैसला सुरक्षित रखा था। कुलपति को भी न्याय पालिका पर पूरा भरोसा था। वहीं कुलपति के अभी कार्यकाल में कई उपलब्धियां हासिल हुई है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का इतिहास जितना पुराना है, उतना ही खास है। इस विश्व विख्यात विश्वविद्यालय के नाम पर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि जुड़ गई है। लगभग 100 वर्षों बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पहली महिला कुलपति की नियुक्ति हुई है। अलीगढ़ मुस्लिम विवि की महिला कुलपति का नाम नईमा खातून है, जो कि अगले पांच वर्षों तक यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर पद पर रहने वाली हैं। वीसी बनने के बाद...