अलीगढ़, जून 23 -- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई वर्ष 2012-13 के बाद शिक्षण पदों को बढ़ाने की मिली स्वीकृति अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में विभिन्न विषयों में 35 नए शिक्षण पदों की स्वीकृति प्रदान की है। एएमयू के अनुसार यह स्वीकृति यूनिवर्सिटी की शैक्षणिक संरचना को मजबूत करने और भविष्य की विकास योजनाओं को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एएमयू के अनुसार यह स्वीकृति विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के माध्यम से प्रदान की गई है, जो एएमयू द्वारा प्रस्तुत एक विस्तृत प्रस्ताव पर आधारित है। इस प्रस्ताव की समीक्षा यूजीसी द्वारा गठित एक स्थायी विशेषज्ञ समिति ने की थी, जिसके समक्ष विश्वविद्यालय ने औपचारिक रूप से प्रस्तुति दी थी। उल्लेखनीय है कि वर्ष ...