अलीगढ़, नवम्बर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू कैंपस स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड में दो गुटों में विवाद के बीच फायरिंग करने वाले आरोपी छात्र को सोमवार को पुलिस ने जेल भेज दिया। अन्य आरोपियों को वीडियो के आधार पर चिह्नित किया जा रहा है। सात नवंबर की शाम को एएमयू कैंपस के बास्केटबॉल ग्राउंड में खेलने के दौरान छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया था। तभी कुछ दबंग गुट के लोग पहुंच गए। उन्होंने हाथ में पिस्टल व तमंचे तक निकाल लिए। एक ने पिस्टल कॉक करके हवा में लहराई और फायरिंग तक की। घटना के बाद प्रॉक्टोरियल मौके पर पहुंची। उस समय दोनों पक्षों में समझौता हो गया। पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई। वहीं, शनिवार को इसका वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक पिस्टल से हवा में फायरिंग करते दिखा। इसका संज्ञान लेते हुए सिविल लाइन थाने में हमदर्द नगर बी जमा...