अलीगढ़, मार्च 12 -- एएमयू में छात्र-छात्राओं ने खेली जमकर होली -एबीके गर्ल्स व कैम्पस के छात्रों ने उड़ाया खूब गुलाल -एएमयू के एनआरएससी क्लब में आज और कल होगी होल फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू पर भी होली का रंग चढ़ने लगा है। बुधवार को कैम्पस में छात्र-छात्राओं जमकर होली। एक दूसरे को गुलाल लगाया। इंजीनियरिंग कॉलेज के नजदीक व एबीके गर्ल्स की छात्राओं ने होली खेली। एएमयू के एनआरएसी क्लब में गुरूवार व शुक्रवार को होली खेली जाएगी। एएमयू के एनआरसी क्लब में बीते दिनों छात्र अखिल कौशल ने होली खेलने की अनुमति मांगी थी। एएमयू प्रशासन द्वारा अनुमित नहीं दिए जाने पर मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया था। देशभर में यह चर्चा का विषय रहा था। जिसके बाद एएमयू प्रशासन द्वारा बैकफुट पर आते हुए एनआरएसी क्लब में 13 व 14 मार्च को परंपरागत तरीके से एएमयू व...