अलीगढ़, नवम्बर 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली ब्लास्ट के एक आरोपी के एएमयू छात्र से करीबी पहचान होने के कारण कैंपस में माहौल गर्म हो गया। करीबी कश्मीरी बताया गया है। एएमयू इंतजामिया कैंपस और बाहर रहने वाले कश्मीरी छात्रों का ब्योरा जुटाने में जुट गया है। अलीगढ़ मुस्लिम विवि के सीनियर सेकेंडरी स्कूल से लेकर विवि के अलग अलग विभाग में करीब 500 से अधिक कश्मीरी छात्र उच्च शिक्षा हासिल कर रहे हैं। एक कश्मीरी छात्र का मामले में नाम आने के बाद विवि परिसर में चर्चाएं शुरू हो गई है। कैंपस में कैंटीन से लेकर लाइब्रेरी तक दिल्ली ब्लास्ट की बात हो रही है। एएमयू जेएनएमसी छात्र का नाम आने के बाद माहौल और गर्म हो गया है। प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली ने बताया कि उनके पास कोई अधिकारिक जांच नहीं आई है। फिर भी छात्रों को सजग और सावधान रहने के लिए बोला गया...