अलीगढ़, सितम्बर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू के कैनेडी हॉल में ईद-ए-मिलादुन्नबी के अवसर पर एएमयू कुलपति प्रोफेसर नइमा खातून की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दारुल उलूम नदवतुल उलमा लखनऊ के वरिष्ठ हदीस शिक्षक मौलाना खालिद नदवी गाजीपुरी ने कहा कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब से मोहब्बत का तकाजा यह है कि मुस्लिम नौजवान और छात्र-छात्राएं उनकी पाक जिन्दगी का अध्ययन करें। उनके बारे में पढ़ें और उनके बताए हुए आचरण को अपनाए। मौलाना नदवी ने विविध घटनाओं और उदाहरणों से मोहब्बत-ए-नबी के तकाजों को स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खान ने सीरत-ए-नबवी पर एक ओरिएंटलिस्ट की किताब का जवाब देने के लिए अपनी संपत्ति बेचकर लंदन की यात्रा की और 'खुतबात-ए-अहमदिया लिखकर उसका तर्कसंगत उत्तर दिया। यह मोहम्मद...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.