अलीगढ़, नवम्बर 21 -- अलीगढ़। एएमयू के म्यूजियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. अब्र्दुरहीम के. और सीनियर रिसर्च फेलो फरहा ने दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में आयोजित 27वें आईसीओएम (अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय परिषद) वैश्विक सम्मेलन में शिरकत की। एएमयू की ओर से प्रो. अब्दुरहीम के. ने एआई-संचालित नवाचारों को संग्रहालय कार्यप्रणालियों में शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया। अपने शोधपत्र में उन्होंने बताया कि अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने, समुदायों की सहभागिता बढ़ाने के लिए सहभागी संग्रहालय अनुभव अत्यंत आवश्यक हैं। "तेजी से बदलते समाजों में संग्रहालयों का भविष्य" थीम पर आधारित इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में लगभग 5,000 प्रतिभागियों ने भाग लिया। एआई, लेखन और मानव चेतना पर लेक्चर अलीगढ़। एएमयू अंग्रेजी विभाग द्वारा आर्ट्स फैकल्टी लाउंज में यूनिवर्सिटी एक्सट...