अलीगढ़, अक्टूबर 24 -- अलीगढ़। एएमयू के पैरामेडिकल कॉलेज ने वार्षिक सर सैयद दिवस समारोह के तहत एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। 'ए ड्राप फॉर ह्यूमैनिटी' थीम पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान जेएन मेडिकल कॉलेज के ब्लड एंड कंपोनेंट सेंटर के लिए 40 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र किया गया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. काजी एहसान अली ने विद्यार्थियों की सेवा भावना की। पैथोलॉजी विभाग के डॉ. मोहसिन एजाज ने कार्यक्रम का मार्गदर्शन और संयोजन किया। हैकाथॉन में एएमयू छात्रों ने जीता दूसरा पुरस्कार अलीगढ़। एएमयू के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र मो. अयान और ताबिश शाह मोहसिन ने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने "द बेंगलुरु लास्ट माइल चैलेंज 2025" नामक प्रतिष्ठ...