अलीगढ़, जनवरी 17 -- अलीगढ़। एएमयू सरोजिनी नायडू हॉल की निवासी इंशाह फातिमा के असामयिक निधन के बाद हॉल के डाइनिंग हॉल में एक शोक सभा आयोजित की गई। प्रोवोस्ट प्रो. उरुस इलियास ने इस क्षति पर गहरा दुःख व्यक्त किया। इसे पूरे हॉल समुदाय के लिए अत्यंत पीड़ादायक क्षण बताया। मनोवैज्ञानिक डॉ. सारा जावेद ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला, विशेषकर शोक और भावनात्मक तनाव के समय में। उन्होंने छात्रों को बिना हिचकिचाहट सहायता लेने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. मंजूर के निधन पर शोक सभा आयोजित अलीगढ़। एएमयू के इस्लामिक स्टडीज विभाग में प्रख्यात इस्लामी विद्वान और इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जेक्टिव स्टडीज के संस्थापक-निदेशक डॉ. मोहम्मद मंजूर आलम के निधन पर उनकी स्मृति में एक शोक सभा आयोजित की गयी। संचालन करते हुए प्रो. जियाउद्दीन फलाही ने विद्वत्ता, युवाओं के...