अलीगढ़, नवम्बर 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू परिसर में दिनदहाड़े छात्र की हत्या के नौ माह पुराने मामले में न्यायालय में गवाही शुरू हो गई है। शुक्रवार को वादी यानी छात्र के पिता की पहली गवाही कराई गई। अब अगली तिथि पर दूसरे गवाह को बुलाया गया है। धौर्रा माफी स्थित अली नगर कॉलोनी निवासी एएमयू के बिल्डिंग डिपार्टमेंट में ट्यूबवेल ऑपरेटर नईम का बड़ा बेटा मोहम्मद कैफ एएमयू के सैयद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 11वीं (कॉमर्स) सेल्फ फाइनेंस का छात्र था। एक मार्च की दोपहर में कैफ घर से निकला था। कुछ देर बाद सिविल लाइन क्षेत्र के जमालपुर स्थित टूटी बाउंड्री के पास एबीके यूनियन स्कूल के बाहर दो गुटों में विवाद हो गया। इसी दौरान कैफ पर चाकू से हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। छात्र के पिता नईम ने मुकदमे में कहा कि शहबाज नाम के लड़के ने फ...