अलीगढ़, अप्रैल 15 -- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। छह लोग पहले से जेल में हैं। धौर्रामाफी अलीनगर निवासी मोहम्मद नईम एएमयू में नलकूप ऑपरेटर हैं। उनका बड़ा बेटा मोहम्मद कैफ एएमयू के सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 11वीं कक्षा का छात्र था। एक मार्च को दिनदहाड़े सिविल लाइंस क्षेत्र में जमालपुर टूटी बाउंड्री के पास यूनियन स्कूल के बाहर उसकी चाकू से हमला करके हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार छात्रों के बीच ग्रुप में किसी ने रील डाली थी। उस पर विरोध भरा कमेंट किया गया। इसी को लेकर दोनों पक्षों में कमेंटबाजी हो रही थी। मामले में छात्र के पिता नईम ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। तीन आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। अन्य तीन ने सरेंडर किया था, जि...