अलीगढ़, सितम्बर 23 -- अलीगढ़। कांग्रेस नेता डॉ. नबी अहमद के पुत्र एएमयू छात्र मोहम्मद अहद खान की पुस्तक दि लीजेंसी ऑफ लाइट का विमोचन हुआ। सोमवार को इस पुस्तक का विमोचन एएमयू के प्रो वाइस चांसलर प्रो. मोहसिन खान ने अपने कार्यालय में किया। 12वीं के छात्र अहद की पुस्तक एएमयू के इतिहास और उससे जुड़े प्रमुख व्यक्तित्वों पर आधारित है। प्रो. खान ने पुस्तक की सराहना करते हुए छात्र को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर पूर्व विधायक विवेक बंसल, डॉ. मनीषा मणि, जॉनी फॉस्टर, आरईएस के पूर्व अधिशासी अभियंता मोज्जम बेग, प्रतिष्ठा आईएएस/पीसीएस एकेडमी के डायरेक्टर डीआर यादव, डॉ. नबी अहमद, शाहरुख खान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...