अलीगढ़, जुलाई 26 -- फोटो, अलीगढ़। एएमयू छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव व दीक्षांत समारोह की मांग करते हुए पीवीसी को ज्ञापन दिया है। छात्रों ने कहा कि वर्ष 2018 के बाद से अब तक विश्वविद्यालय में न तो चुनाव हुए और न ही दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया है। हजारों छात्र इन ऐतिहासिक परंपराओं का हिस्सा बनने से वंचित रह गए। जो एकेडमिक कैलेंडर सेशन के शुरू होने पर दिया है, उसमें तलबा यूनियन और कॉन्वोकेशन को शामिल किया जाए। ज्ञापन देने वालों में आमिर सुहैल, मोहम्मद सूफियान, आकिब खुरशीद, यूसुफ, मोहम्मद फहद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...