अलीगढ़, अक्टूबर 7 -- अलीगढ़। एएमयू के कृषि विज्ञान संकाय के होम साइंस विभाग के बी.एससी. कम्युनिटी साइंस प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत आयोजित कृषि ज्ञान संगोष्ठी किसान मेले में भाग लेने के लिए क्वार्सी कृषि फार्म परिसर का दौरा किया। छात्रों ने किसानों के बीच एक प्रायोगिक सर्वेक्षण भी किया। विभागाध्यक्ष प्रो. सबा खान ने कहा कि किसानों के साथ प्रत्यक्ष संवाद के माध्यम से छात्रों को उत्पादन, विपणन और कृषि उद्यमों की स्थिरता से जुड़े मुद्दों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। एएमयू में "जिबोन जागे आनंदे" का आयोजन अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू के मॉडर्न इंडियन लैंग्वेजेज विभाग के बांग्ला अनुभाग द्वारा बांग्ला अनुभाग के मार्गदर्शन में मौलाना आजाद लाइब्रेरी कल्चरल हॉल में "जिबोन जागे आनंदे" सांस्कृतिक कार्यक्रम का ...