अलीगढ़, अक्टूबर 12 -- अलीगढ़। एएमयू के नॉन-रेजिडेंट स्टूडेंट्स सेंटर (एनआरएससी) क्लब में "स्टेज क्राफ्टः द बेसिक्स ऑफ एक्टिंग" शीर्षक से दो दिवसीय अभिनय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला के माध्यम से छात्रों को रंगमंच (थिएटर) की मूल बातें सिखाई गईं। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त अंग्रेजी विभाग की प्रो. विभा शर्मा ने कहा कि रंगमंच संवेदनशीलता, रचनात्मकता और संवाद कौशल को विकसित करने का एक प्रभावी माध्यम है। मानद अतिथि मुजम्मिल हयात भवानी प्रसिद्ध अभिनेता, निर्देशक और थिएटर आर्टिस्ट ने मंच और फिल्म अभिनय के बीच के अंतर पर चर्चा की। उन्होंने अभिनय में अभिव्यक्ति नियंत्रण, स्थानिक समझ और भावनात्मक सच्चाई को प्रदर्शन की मुख्य विशेषताएं बताया। यूनाइटेड नेशंस कार्यक्रम में एएमयू छात्राओं का परचम अलीगढ़। वीमेंस कॉलेज की बी.ए. (रा...