अलीगढ़, मई 18 -- एएमयू और संबद्ध केंद्रों में ग्रीष्मावकाश घोषित अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय, इसके अधीन चलने वाले संस्थानों आगामी 5 जून से 15 जुलाई 2025 तक ग्रीष्मावकाश घोषित किया है। यह अवकाश अवधि दोनों तिथियों सहित मान्य होगी। हालांकि यह आदेश एएमयू द्वारा संचालित विद्यालयों पर लागू नहीं होगा। कुलपति ने चिकित्सा संकाय, यूनानी चिकित्सा संकाय, पैरा मेडिकल कॉलेज तथा नर्सिंग कॉलेज के लिए भी ग्रीष्म अवकाश अनुसूची को स्वीकृति प्रदान की है। पहला चरण 18 मई से 23 जून, दूसरा चरण 25 जून से 31 जुलाई तक चलेगा। एमबीबीएस छात्रों के लिए प्रथम प्रोफेशनल बैच 2024, द्वितीय प्रोफेशनल बैच 2023 और फाइनल प्रोफेशनल पार्ट-प्रथम बैच 2022 के छात्र 1 जून से 10 जून तक अवकाश पर रहेंगे। जबकि फाइनल प्रोफेशनल पार्...