अलीगढ़, सितम्बर 16 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एएमयू कैंपस के बाहर सोमवार की रात हमलावरों ने स्कूटी सवार युवक को गोली मार दी। पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया। वह दोस्त के साथ लाल डिग्गी से एएमयू की ओर जा रहा था। पिता की तहरीर पर पुलिस ने छह नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं,घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी निवासी आलम कुरेशी पुत्र इमरान कुरेशी की कुछ लोगों से रंजिश चल रही है। सोमवार की रात वह दोस्त सादिक के साथ स्कूटी से लाल डिग्गी होते हुए एएमयू की ओर जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में कुछ बाइक सवारों ने दोनों का पीछा करना शुरू कर दिया। एएमयू के सेंचुरी गेट के पास पहंुचते ही बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली आलम कुरेशी की कमर में...