अलीगढ़, दिसम्बर 19 -- अलीगढ़। एएमयू के सोशल वर्क विभाग द्वारा तहफ्फुजी व समाजी तिब्ब विभाग के सहयोग से एएमयू द्वारा गोद लिए गांव मिर्जापुर सिया खास में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। गांव के पंचायत घर में आयोजित इस शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अलीगढ़ के सहयोग से किया गया, जिसमें सामुदायिक चिकित्सा, बाल रोग, पेरियोडॉन्टिक्स एवं कम्युनिटी डेंटिस्ट्री, यूनानी चिकित्सा, ऑप्टोमेट्री, मधुमेह देखभाल, मानसिक एवं सामान्य स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े चिकित्सकों ने भाग लिया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जवान, डायबेस्टीज फाउंडेशन (अलीगढ़ चैप्टर) और मेडिक्स एनजीओ का भी सहयोग रहा। एएमयू शोधार्थी को सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र प्रस्तुति का पुरस्कार अलीगढ़। एएमयू के वन्यजीव विज्ञान विभाग स्थित एएमके-बायोलैब के शोधार्थी संदीप कुमार कौशल को केर...