अलीगढ़, अक्टूबर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम विवि के एनआरएससी क्लब में रविवार को पहली बार दीपावली पर्व उत्साह के साथ छात्रों ने मनाया। छात्रों ने दीप दान के साथ जमकर आतिशबाजी की। उसके बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपोत्सव की बधाई दी। वहीं प्रॉक्टर टीम भी मौके पर मौजूद रही। एएमयू में पहली दीपावली मनाने को लेकर मिली अनुमति पर छात्रों ने खुशी जाहिर करते हुए रविवार शाम एनआरएससी क्लब पहुंचे। दीये, मिठाई आतिशबाजी के साथ पहुंचे छात्रों का जोश अलग ही नजर आ रहा था। छात्रों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस और एएमयू सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे। एएमयू छात्र नेता अखिल कौशल ने बताया कि यह एएमयू के हिन्दू छात्रों की जीत है। पहली बार एएमयू में दीपावली मनाई गई है। अब यह परंपरा निरंतर जारी रहेगी। छात्रों ने एनएसआरएससी हॉल के मैदान और कैं...