अलीगढ़, नवम्बर 18 -- अलीगढ़। एएमयू प्रोफेसर नइमा खातून ने "एनईपी 2020 एंड द फ्यूचर ऑफ हायर एजुकेशनः रिफ्लेक्शन्स फ्रॉम एकेडेमिया" नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। यह संपादित संकलन एएमयू के यूजीसी मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर (एमएमटीटीसी) की कार्यक्रम निदेशक, डॉ. फायजा अब्बासी द्वारा तैयार किया गया है। नइमा खातून ने भारत भर के उच्च शिक्षा संकायों के सतत पेशेवर विकास को बढ़ावा देने में एएमयू की महत्वपूर्ण भूमिका की प्रशंसा की। एएमयू के सहकुलपति प्रोफेसर मोहम्मद मोहसिन खान ने सभी योगदानकर्ताओं को बधाई दी। ऑनलाइन व्यवसायों पर कार्यशाला का आयोजन अलीगढ़। एएमयू के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग ने "एनालिटिक्स फॉर ऑनलाइन बिजनेसिज" विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की। विभाग की अध्यक्ष प्रो. सलमा अहमद ने स्वागत भाषण में भविष्य के प्रबंधकों को डेटा-आधारित व्...