अलीगढ़, जून 7 -- फोटो अलीगढ़ । वरिष्ठ संवाददाता एएमयू कुलपति प्रो. नइमा खातून और सहकुलपति प्रो. मोहम्मद मोहसिन खान ने ईद-उल-अज़हा के उल्लासमयी अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार और सम्पूर्ण राष्ट्र को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी है। कुलपति ने ईद-उल-अज़हा के महत्त्व को बलिदान, एकता और सहानुभूति के पर्व के रूप में रेखांकित किया, जो हमारे आध्यात्मिक और शैक्षिक उद्देश्यों के मूल्यों के साथ मेल खाते हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस पवित्र अवसर पर इन मूल्यों पर विचार करें और इन्हें अपनी दैनिक जीवनशैली में शामिल करें। उन्होंने कहा कि ईद-उल- अज़हा बलिदान का पर्व है, जो हमारे जीवन में सहानुभूति और निस्वार्थता के महत्त्व की याद दिलाता है। जब हम इस शुभ अवसर पर एकत्र होते हैं तो आइए हम दूसरों की भलाई, अपने संबंधों को मजबूत करने और शांति और सद्भाव की ओर अपन...