अलीगढ़, अगस्त 19 -- अलीगढ़। एएमयू कुलपति प्रो. नइमा खातून ने सोमवार रात आंदोलनकारी छात्रों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में कुलपति ने छात्रों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना। बैठक में निर्णय लिया गया कि एएमयू छात्रसंघ चुनाव विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के बाद और दिसंबर 2025 की शीतकालीन छुट्टियों से पहले कराए जाएंगे। फीस वृद्धि के मुद्दे पर प्रशासन ने दोहराया कि अकादमिक काउंसिल पहले ही यह तय कर चुकी है कि कंटीन्यूइंग छात्रों की फीस वृद्धि 20 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी। कुलपति ने आश्वस्त किया कि किसी भी छात्र को आर्थिक कठिनाई के कारण शिक्षा से वंचित नहीं होना पड़ेगा। ज़रूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को वित्तीय सहायता दी जाएगी। कुलपति ने कहा कि उपस्थिति या अन्य कारणों से रोके गए छात्रों के मामले व्यक्तिगत रूप से द...