वरिष्ठ संवाददाता, जनवरी 26 -- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में महिला प्रोफेसर के कथित उत्पीड़न मामले में न्याय के लिए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद से गुहार लगाई है। प्रोफेसर का आरोप है कि इंतजामिया की गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी उन्हें शिकायत के संबंध को कोई जानकारी नहीं दे रही है। प्रोफेसर रचना कौशल का कहना है कि लगातार अनदेखी के चलते अब उत्पीड़न का दायरा और बढ़ता जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि उनके साथ-साथ उनके हिंदू सहयोगियों को भी निशाना बनाया जा रहा है। इससे आहत होकर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया से न्याय की गुहार लगाई है। इसी क्रम में उन्होंने संगठन के प्रांत संगठन मंत्री से बातचीत कर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। प्रोफेसर रचना कौशल ने कहा, 'मैंने विश्वविद्यालय के हर स्तर पर शिकायत की लेकिन सिर्फ आश्वासन ...