हमीरपुर, जनवरी 5 -- मौदहा(हमीरपुर)। मकतब रहमानियां में सर सैय्यद डे 2025 के अवसर पर एएमयू एलुमनाई मीट का भव्य, प्रेरणादायक एवं शैक्षणिक वातावरण में आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मौदहा एजूकेशनल ट्रस्ट बाई अलीग्स (मेटा) द्वारा आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य सर सैय्यद अहमद खान के शैक्षिक मिशन को आगे बढ़ाना तथा छात्रों, पूर्व छात्रों और समाज के बीच सशक्त संबंध स्थापित करना था। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लगभग 85 छात्रों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। 8 विजेताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिनमें विजेताओं को 2500 तथा उपविजेताओं को 1500 की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त मेटा के स्वयंसेवकों को उनके वर्ष भर के समर्पित योगदान के लिए सम्मानित किया गया तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय करियर उपलब्धिया...