अलीगढ़, दिसम्बर 27 -- अलीगढ़। एएमयू के एबीके हाई स्कूल (ब्वॉयज) के प्राथमिक अनुभाग के कंप्यूटर शिक्षक राव दानिश हिलाल के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर एएमयू के विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों ने विद्यालय परिसर में एकत्र होकर दिवंगत शिक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रभारी प्रधानाचार्य मुईन उद्दीन खान ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हिलाल की ईमानदार सेवाओं और संस्था के लिए उनके मूल्यवान योगदान को सराहा। उप-प्रधानाचार्य डॉ. सबा हसन ने भी स्वर्गीय शिक्षक की शिक्षा के प्रति निष्ठा और समर्पण को याद किया। इस दौरान मोहम्मद आसिफ, रईस अहमद, शमशाद निसार आज़मी, मो. आज़म हुसैन ने भी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...