प्रयागराज, जुलाई 24 -- प्रयागराज। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन की ओर से 27 जुलाई को एएमए सभागार में वैज्ञानिक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। एएमए के सचिव डॉ. आशुतोष गुप्ता के अनुसार संगोष्ठी में सेंटर फॉर साइट अस्पताल की वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. रितिका मुखर्जी, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. प्रणव सलूजा, महेश नेत्रालय के डॉ. वरुण खरबंदा और आई केयर सेंटर की परामर्शदाता डॉ. ज्योति नेत्र रोग से संबंधित विभिन्न समस्याओं और निदान पर विचार व्यक्त करेंगे। डॉ. आशुतोष के अनुसार बरसात के मौसम में आंखों की बीमारियां और उपचार के बारे में केस स्टडी की प्रस्तुति की जाएगी। कार्यक्रम सुबह 8:15 बजे शुरू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...