गोड्डा, सितम्बर 8 -- ललमटिया। संत मदर टेरेसा मेमोरियल क्लब तुलसीपुर के खेल मैदान में 34 वां तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन रविवार देर संध्या हुई।बालक वर्ग के फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। वही बालिका वर्ग मे चार टीमों ने भाग लिया।बालक वर्ग प्रतियोगिता का फाइनल मैच एएफसी हाट डुमरीया व एफसी न्यू स्टार साहेबगंज टीम के बीच खेला गया । जहां एएफसी हाट डुमरीया टीम ने न्यू स्टार साहेबगंज टीम को पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया। विजेता टीम को जीवन टुडू ने एक लाख नगद राशि देकर पुरस्कृत किया वहीं उपविजेता टीम को सामाजिक कार्यकर्ता तेजनारायण हांसदा ने 80 हजार नगद राशि देकर पुरस्कृत किया वहीं तीसरे स्थान पर रहे केवाईसी गोड्डा टीम को ईग्नासियुस हेंब्रम ने 20 हजार नगद राशि देकर सम्मानित किया तथा चौथे स्थान पर रहे एमएससी निमाकला ...