औरंगाबाद, अगस्त 6 -- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष संजय मेहता ने रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से मुलाकात कर अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। यह मुलाकात नई दिल्ली स्थित रेल भवन में मंत्री कार्यालय में हुई। मंत्री को विस्तारपूर्वक जानकारी दी कि पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) मंडल अंतर्गत औरंगाबाद जिले में स्थित अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर ट्रेन संख्या 22499/22500 एवं 20887/20888 वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव अब तक शुरू नहीं हुआ है। इसका प्रभाव धार्मिक पर्यटन पर पड़ रहा है। देवकुंड, देव सूर्य मंदिर, उमगा, गजना धाम और देवघर जैसे धार्मिक स्थलों तक जाने वाले औरंगाबाद, अरवल, रोहतास तथा झारखंड के पलामू जिले के श्रद्धालुओं...