कटिहार, जनवरी 20 -- कटिहार, एक संवाददाता स्वास्थ्य विभाग में नव पदस्थापित 35 एएनम को नियमित टीकाकरण को सफल बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। सदर अस्पताल के सभागार में दो दिवसीय प्रशिक्षण में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. एस सरकार ने सभी एएनएम को नियमित टीकाकरण की योजना में कई प्रकार की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल तक जिन बच्चों को पेंटावेलेंटन का टीका नहीं दिया गया। उन बच्चों को खोजकर टीका अवश्य लगाएं। मौके पर जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम डॉ. किशलय कुमार के अलावा अन्य विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...