आगरा, मई 8 -- ताजनगरी में नशीली दवाओं का अवैध धंधा बदस्तूर जारी है। गुरुवार को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने ताजगंज क्षेत्र के नगला मेवाती इलाके में दबिश दी। एक मकान में बनी दुकान को खंगाला। दुकान में दवाओं के 40 कार्टून बरामद हुए। कार्टून में नशीली दवाएं रखी गई थीं। बरामद दवाओं की कीमत लाखों में बताई जा रही है। पुलिस ने दुकान मालिक को हिरासत में लिया है। दो अन्य की तलाश की जा रही है। एएनटीएफ के इंस्पेक्टर हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि एएनटीएफ को सूचना मिली थी कि पक्की सराय, ताजगंज निवासी पप्पू और उसका बेटा बिलाल नशीली दवाओं का अवैध धंधा करते हैं। उनका रिश्तेदार ईदरीश नगला मेवाती में रहता है। ईदरीश के मकान में उन्होंने किराए पर एक दुकान ले रखी है। दुकान का इस्तेमाल नशीली दवाओं को रखने के लिए किया जाता है। ऑर्डर मिलने पर वे इधर दवाएं लेने आ...