रुद्रपुर, जून 6 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बुधवार को जिले की एंटी नारकोटिक्स फोर्स (एएनटीएफ) को नया और अत्याधुनिक कार्यालय मिल गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। एसएसपी मिश्रा ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी और सेवन समाज के लिए गंभीर खतरा है, विशेषकर युवाओं के भविष्य के लिए। उम्मीद जताई कि नया कार्यालय टीम की कार्यक्षमता को बढ़ाएगा और जिले को नशामुक्त बनाने की दिशा में अभियान को और मजबूती देगा। उन्होंने कहा कि बेहतर सुविधाओं और कार्य वातावरण के साथ एएनटीएफ अब नशा तस्करी और बिक्री पर और भी प्रभावी कार्रवाई कर सकेगी। एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए ठोस रणनीति के साथ काम करें। इस मौके पर पुलिस विभाग के अधिकारी और एएनटीएफ के सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...