गौरीगंज, नवम्बर 3 -- गौरीगंज। विकास खंड शाहगढ़ के अंतर्गत पाठक का पुरवा जलामा में बने एएनएम सेंटर में ताला बंद रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस सेंटर पर दो साल से ताला लटक रहा है। इसका भवन जर्जर हो गया है। वहीं बाउंड्रीवाल भी गिर गई है। सेंटर के पास झाड़ियां उग आई हैं। वहीं सेंटर बंद रहने से गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण, जांच व प्रसव सुविधा नहीं मिल पा रही है। लोगों ने एएनएम सेंटर को खुलवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...