आजमगढ़, जुलाई 18 -- आजमगढ़। मंडलीय अस्पताल परिसर के एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार को सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने स्वामी विवेकानंद सभागार का नवीनीकरण के बाद उद्घाटन किया। सीएमओ ने कहा कि सभागार का नवीनीकरण होने से प्रशिक्षण केंद्र में अध्ययनरत छात्राओं को इसका अत्यधिक लाभ मिलेगा। उनका प्रशिक्षण बेहतर ढंग से हो सकेगा। सीएमओ ने छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. उमाशरण पांडेय, प्रशिक्षण केंद्र की प्रिंसिपल प्रियंका यादव आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...